महाराष्ट्र १० वि के नतीजे जल्द ही आएंगे / Maharashtra SSC Results Soon in June 2016
New Update on 4th June 2016 :- महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इस वर्ष ली गई 10वीं की परीक्षा के ऑनलाइन नतीजे सोमवार 6 जून को दोपहर एक बजे घोषित किए जाएंगे. शिक्षा मंडल द्वारा आज औपचारिक रूप से इसकी घोषणा की गई. विद्यार्थियों को 15 जून को उनके स्कूल से मार्कलिस्ट मिलेगी. विद्यार्थी निम्नलिखित वेबसाइट पर अपने नतीजे देख सकते हैं.
राज्य शिक्षा मंडल कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित करने की तिथि तय नहीं कर पाया है. जिससे विद्यार्थियों को 9 जून तक इंतजार करना पड. सकता है.
सूत्रों ने बताया कि चार विभागीय कार्यालयों ने अभी तक 702 रिपोर्ट का काम पूरा नहीं किया है. जिससे इस सप्ताह नतीजे घोषित नहीं होंगे. सभी को 6 जून तक काम पूरा करने को कहा गया है. इसी दिन शाम को पुणे में बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक होगी.
इसमें रिपोर्ट पर काम का जायजा लिया जाएगा. यदि 6 जून तक रिपोर्ट पर काम पूरा हो जाता है तो 7 जून को नतीजे की तिथि का ऐलान किया जाएगा. अन्यथा 8 जून तक कोई फैसला लिया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि अब तक नागपुर, नासिक, अमरावती व कोल्हापुर विभागीय कार्यालय ने 702 रिपोर्ट का काम पूरा कर लिया है. जबकि मुंबई, कोंकण, पुणे, लातूर व औरंगाबाद विभागीय कार्यालय का काम होने का है. इसमें से कोंकण व लातूर बोर्ड का काम अंतिम चरण में है.
इसे देखते हुए शेष विभागीय कार्यालयों को भी काम जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए गए है. सीबीएसई के क क्षा 10वीं के नतीजे आने के बाद से बोर्ड के विद्यार्थी एवं उनके पालक बेसब्री से परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे है. पिछले कुछ दिनों से नतीजे की तिथि को लेकर अफवाहें भी फैलाई जा रही है. इसे देखते हुए बोर्ड ने पिछले दिनों एक सूचना पत्र जारी कर विद्यार्थियों को हिदायद भी दी थी कि वे अफवाहों पर ध्यान नहीं दे. नतीजे की तारीख तय होने के बाद विद्यार्थियों को सूचित किया जाएगा.